पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने पर उसे लोगों तक व्यस्थित रूप से पहुंचाने की सारी तैयारियां की जा रही है। श्री कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं वैक्सीन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ संवाद के लिए आयोजित बैठक में यह बात कही।
कोरोना पांच और को लील गया, 72 नए संक्रमित मिले, हैलट कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर फुल
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार पूरी सतर्कता बरतते हुए काम कर रही है। कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने की स्थिति में उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार की ओर से व्यवस्थित रूप से सारी तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान नीति आयोग के सदस्य बी. के. पॉल ने कोरोना वैक्सीन के विकाास से संबंधित एक प्रस्तुतीकरण दिया।