नई दिल्ली| सिंगर आदित्य नारायण ने हाल ही में गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी। अब सोशल मीडिया पर उनकी रोका सेरेमनी की फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में दोनों के परिवार भी नजर आ रहे हैं। फोटो में आदित्य ने ग्रे डेनिम शर्ट पहन रखी हैं, वहीं श्वेता पिंक सलवार सूट में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। दोनों काफी खुश लग रहे हैं।
मां बनने के बाद सपना चौधरी की फोटोज हुई वायरल
इससे पहले आदित्य नारायण ने श्वेता संग फोटो शेयर करते अपनी शादी की बात कन्फर्म की थी। उन्होंने लिखा, ‘हम शादी कर रहे हैं। दुनिया का सबसे खुशनसीब लड़का हूं, जिसे श्वेता मिली, मेरी सोलमेट, 11 साल पहले और हम फाइनली दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हम दोनों ही काफी प्राइवेट लोग हैं। मानते हैं कि एक व्यक्ति की प्राइवेट लाइफ को प्राइवेट रखना चाहिए। शादी की तैयारियों के लिए सोशल मीडिया से विदा ले रही हूं। दिसंबर में मिलते हैं। कहा था न, कभी न कभी तो मिलोगे कहीं पर हमको यकीन है।’
View this post on Instagram
Congratulations to #adityanarayan and #shwetaaggarwal in their Roka ceremeony ❤
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य ने श्वेता के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की थी। आदित्य ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘मैं श्वेता से फिल्म ‘शापित’ के सेट पर मिला था और हम दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। फिर धीरे-धीरे मुझे श्वेता से प्यार होने लगा। शुरू में वह सिर्फ दोस्त बनना चाहती थीं, क्योंकि हम दोनों यंग थे और अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे। हर रिलेशनशिप की तरह हमारे रिलेशन में भी काफी उतार-चढ़ाव आए। मेरे पैरेंट्स को श्वेता काफी पसंद है।’