Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, 15 मार्च को जारी होगी आरक्षण की फाइनल लिस्ट

UP Panchayat Election

UP Panchayat Election

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश बाद यूपी में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेजी से शुरू हो गई है। बरेली में भी चुनाव की तैयारी में पंचायत राज विभाग जुट गया है।

शासन से जारी जिला पंचायत अध्यक्ष की आरक्षण सूची में बरेली जिला पंचायत की सीट पिछड़े वर्ग की महिला के लिए आरक्षित की गई है। बरेली में 1193 ग्राम पंचायतो में ग्राम प्रधान चुने जाएंगे, जबकि बरेली में ब्लॉक प्रमुख के 15 पद है। इसी तरह जिला पंचायत के 60 सदस्य चुने जाएंगे जो जिला पंचायत के अध्यक्ष को चुनेंगे। जिलो में प्रधान के पदों के लिए और क्षेत्र पंचायत के सदस्यों के साथ जिला पंचायत के सदस्यों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसका प्रकाशन 2 व 3 मार्च को होगा। उसके बाद आपत्तियों को मांगा जाएगा। सीटों के आरक्षण की फाइनल लिस्ट 15 मार्च को जारी की जाएगी। इसके बाद किसी भी दिन चुनाव के तारीखों की घोषणा हो जाएगी।

जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए भेजा PMCH

जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर जो शासनादेश है वो आ चुका है। 16 फ़रवरी से  जिला पंचायत राज अधिकारियों  होगी। उन्होंने बताया कि वे खुद 18 से 19 फ़रवरी के बीच ट्रेनिंग में जाएंगे। इसके बाद 20 से 28 फरवरी के बीच ग्राम पंचायतों व पंचायत सदस्यों का आरक्षण तय किया जाएगा। इसके बाद उनका प्रकाशन कर लोगों से आपत्तियां मांगी जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 मार्च तक आरक्षण की फाइनल लिस्ट का प्रकाशन कर देना है।

लाल किला हादसा: आरोपी दीप सिद्धू की पुलिस कस्टडी बढ़ी, सीबीआई को मिली रिमांड

डीपीआरओ ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण शासन की तरफ से पहले किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत और पंचायत सदस्यों के आरक्षण के आवंटन को लेकर भी शासनादेश प्राप्त हो चुका है कितनी सीटें किसके लिए आरक्षित होंगी। अब यह काम हमारे स्तर से होना है कि किस सीट को किस वर्ग के लिए आरक्षित करना है।

Exit mobile version