Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चौथे दौर के वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, 104 बूथों में होगा टीकाकरण

corona vaccination in lucknow

corona vaccination in lucknow

लखनऊ। राजधानी में पहले चरण के तीसरे दौर के वैक्सीनेशन के साथ चौथे दौर की तैयारी भी की गयी। गुरुवार शाम अफसरों ने बैठक कर तय किया कि केन्द्रों की संख्या भले ही उतनी ही रहे मगर बूथ कुछ कम बनाए जाएं।

चौथे दौर में 104 बूथ बनेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के चौथे दौर में सरकारी और निजी 43 अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेन्टर पहले की तरह ही बनाए जाएंगे।

इसमें 29 सरकारी और 14 निजी अस्पताल शामिल है। इन अस्पतालों में 104 बूथ होंगे जिन पर एएनएम कार्यकर्ता कोरोना वैक्सीन लगाने का काम करेंगी।

निर्धारित लक्ष्य से कम हुआ वैक्सीनेशन, मात्र 6970 लोगों को लगा टीका

इस बार 13000 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। ज्ञात हो कि पिछले दो दौर से शहर के तीन सरकारी अस्पतालों में 2-2 बूथों पर करीब 600 लाभर्थियों को को-वैक्सीन लगायी गयी।

इस बार केवल दो अस्पतालों के 4 बूथों पर ही को-वैक्सीन लगेगी।

Exit mobile version