गुलाब जल जिसे गुलाब का अर्क (Rose Water) भी कहते हैं, स्किन के लिए टॉनिक का काम करता है। आंखों में जलन होने की स्थिति में भी गुलाब जल उपयोगी है। स्किन में निखार लाना है तो भी गुलाब जल उपयोगी है। गुलाब जल के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को तरोताजा रख सकते हैं। इसका इस्तेमाल फेस मास्क के साथ, टोनर के रूप में, स्कीन क्लीन करने के लिए किया जाता है। वैसे तो गुलाब जल बाजार में बना हुआ मिलता है, लेकिन आप अगर चाहें तो गुलाब जल को घर में भी बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि घर में गुलाब जल बनाने की आसान विधि और उसके फायदों के बारे में-
गुलाब जल बनाने के लिए दो चीजों की अवश्यकता होती है-
- गुलाब की पंखुड़ियाँ,
- जल
- सबसे पहले फ्रेश गुलाब के फूल लें, और इन फूलों की पंखुड़ियों को अलग-अलग कर लें।
- अब एक बर्तन में दो कप साफ (पानी पीने का पानी) लीजिए और इसे अच्छी तरह गर्म कर लीजिए। साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों को भी साफ पानी से धो लीजिए।
- अब गर्म पानी में साफ गुलाब की पंखुड़ियों को डाल कर अच्छी तरह से उबलने दें।
- आप देखेंगे की गुलाब की पखुड़ीयां कुछ समय बाद सफेद रंग की हो जाएंगी और धीरे-धीरे अपना रंग छोड़ने लगेंगी।
- अब इसे छान लीजिए और एक साफ बोतल में भरकर रख लें इसे आप फ्रिज में भी रख सकते हैं।
इस तरह गुलाब जल का उत्पादन आप घर पर ही कर सकते हैं। घर में अगर आप गुलाब जल बनाते हैं तो आपको बिना रासायनिक तत्व मिला हुआ, शुद्ध गुलाब जल मिल जायेगा।
गुलाब में एंटी-ऑक्सीकरण क्षमता होती है, जो त्वचा के कोमल और उत्तेजित करने वाले भाग को आराम देता है। गुलाब जल त्वचा की परेशानियों को हटाकर, डल स्किन में निखार लाता है। यदि स्किन में जलन हो रही हो तो वहां गुलाब जल और ग्लिसरीन को बराबर मात्रा में मिलाकर लगाएं, उससे स्किन को आराम मिलता है।
- कोमल त्वचा के लिए के लिए गुलाब जल लगाएं।
- रूखी त्वचा के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल फायदेमंद है।
- ऑयली स्किन है और पसीना ज्यादा आता है तो गुलाब जल लगाइए।
- स्किन के पीएच (PH) को सँभालने के लिए और स्किन की सिकुड़न के लिए गुलाब जल लगाएं।
- स्किन में कील, मुहांसे हो रहे हैं या आंखों के नीचे काले घेरे आ रहे हैं तो रोज वाटर लगाएं।