Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों की सुविधा के लिए रेडियो पर भी कक्षाएं चलाने की तैयारी, सुनेंगे ऑडियो लेशन

रेडियो पर क्लास

रेडियो पर क्लास

मेरठ| माध्यमिक शिक्षा में बच्चों की सुविधा के लिए रेडियो पर भी कक्षाएं चलाने की तैयारी की जा रही है। शासन ने लगभग एक माह पहले प्रत्येक जनपद से अलग-अलग विषयों की ऑडियो भी मांगी थी। मेरठ जनपद से शासन ने 1857वीं की क्रांति पर ऑडियो मांगी थी, जिसमें कहा गया था कि कम शब्दों में क्रांति का इतिहास समझाते हुए ऑडियो हो।

उत्तर प्रदेश में कल से जारी होंगे बीएड के एडमिट कार्ड

कोविड 19 के चलते शिक्षा का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। ऑनलाइन क्लासेज हो रही हैं, तो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए दूरदर्शन पर भी कक्षाएं चलाई गई, लेकिन समस्या तब आई जब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के पास टीवी भी नहीं मिला। ऐसे में, सरकार ने रेडियो पर भी कक्षाएं शुरू करने की तैयारी की है।

कई कॉलेजों ने भेजी ऑडियो

मेरठ जनपद के शिक्षकों से भी ऑडियो मांगी गई है, जिसमें मेरठ से 1857 ई की क्रांति का इतिहास मांगा गया है। इसमें मेरठ जनपद से आरजी इंटर कालेज, नवभारत इंटर कालेज परतापुर, जीजीआईसी आदि से ऑडियो भेजी गई है।

Exit mobile version