Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्रपति कोविंद ने सपरिवार बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

president

वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने रविवार शाम को बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) के स्वर्णिम दरबार में हाजिरी लगाई। बाबा के दरबार (Baba Vishwanath) में राष्ट्रपति ने सपरिवार स्वर्ण शिखर को नमन कर गर्भ गृह में प्रवेश किया।

मन्दिर के पुजारियों की देखरेख में सस्वर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने पावन ज्योर्तिलिंग का षोडशोपचार विधि से दुग्धाभिषेक कर विधिवत पूजन अर्चन किया।

दरबार में राष्ट्रपति ने पूरे श्रद्धाभाव से बाबा के प्रति अपनी गहरी आस्था दिखाते हुए देश में खुशहाली की कामना की। दर्शन पूजन के बाद राष्ट्रपति ने काशी विश्वनाथ धाम के नव्य और भव्य विस्तारित स्वरूप का अवलोकन किया। धाम में राष्ट्रपति के आगमन को देख रेड कार्पेट बिछाई गई थी। मंदिर में राष्ट्रपति का डमरुओं की निनाद के बीच स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी साथ रहीं।

राष्ट्रपति कोविंद एक दिवसीय पर प्रवास पर अपराह्न में वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति की अगवानी की और पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। बाबतपुर एयरपोर्ट से राष्ट्रपति कोविंद बरेका के हेलीपैड पर वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से आये।

सीएम योगी ने राष्ट्रपति व राज्यपाल को भेंट की टेराकोटा की मूर्तियां

यहां राष्ट्रपति का स्वागत पहले से मौजूद महाप्रबंधक अंजली गोयल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर किया। गेस्ट हाउस में भी महाप्रबंधक ने राष्ट्रपति की अगवानी की। बरेका गेस्टहाउस में विश्राम के बाद राष्ट्रपति ने पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दर्शन पूजन के बाद राष्ट्रपति बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये।

Exit mobile version