इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पर सत्ता छिन जाने का मंडरा रहा खतरा अब टल गया है।
विपक्ष की तमाम कोशिशों के बावजूद इमरान खान अपनी सरकार बचाने में कामयाब हो गए हैं। पाकिस्तान प्रधानमंत्री के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No Trust Motion) को डिप्टी स्पीकर ने खारिज कर दिया।
इसके साथ ही इमरान खान की मांग पर राष्ट्रपति ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया। अब पाकिस्तान में 90 दिन के अंदर आम चुनाव होंगे।
बच गए इमरान खान, डिप्टी स्पीकर ने खारिज किया अविश्वास प्रस्ताव
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान खान ने देश को संबोधित किया। इस दरौन उन्होंने कहा- ‘हम इंसाफ के लिए अवाम के बीच जाएंगे। हम लोगों से अपील करते हैं वो अगले चुनाव की तैयारी करें। सारी कौम से गद्दारी की कोशिश की जा रही थी।’
इमरान के इस फैसले के बाद विपक्षी पार्टियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का कहना है कि इमरान ने संविधान को तोड़ा है। हम इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। साथ ही सभी विपक्षी पार्टियां संसद के अंदर धरना देंगी।