Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान की संसद तीन दिन पहले ही भंग, आम चुनाव का रास्ता साफ

Parliament of Pakistan

Parliament of Pakistan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर नेशनल असेंबली (Parliament) को उसके पांच साल के कार्यकाल के पूरा होने से तीन दिन पहले भंग कर दिया है।

डॉन समाचार पत्र की आज जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि बुधवार आधी रात से ठीक पहले राष्ट्रपति कार्यायल ने एक बयान जारी कर कहा, “राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री की सलाह पर अनुच्छेद 58(1) के तहत नेशनल असेंबली (Parliament) को भंग कर दिया है।” इसके अनुमोदन के बाद संघीय मंत्रिमंडल भी भंग हो गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुद्दूस बिज़ेंजो ने उन रिपोर्टों का खंडन किया कि जिसमें कहा गया है कि गवर्नर मलिक अब्दुल वली काकर ने उन्हें प्रांतीय विधानसभा को भंग करने के लिए सार भेजा है।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ केस कार्यवाही पर लगी रोक बढ़ी

श्री बिजेंजो ने बुधवार देर रात इस्लामाबाद से फोन पर डॉन समाचार पत्र को बताया, “मैं बलूचिस्तान विधानसभा को भंग करने की सलाह भेजने की जल्दी में नहीं हूं।” हालांकि उन्होंने कहा कि वह 12 अगस्त (शनिवार) को एक सार पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

इस बीच सिंध विधानसभा का सत्र जारी है।

Exit mobile version