Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महामहिम ने अपने पैतृक घर को बनाया ‘मिलन केंद्र’, गरीब बेटियों की होगी शादी

President

कानपुर देहात। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath) आज शुक्रवार दूसरी बार अपने पैतृक गांव परौंख पहुंच रहे हैं। उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी उनके पैतृक गांव जाएंगे जहां कई कार्यक्रमों में शिरकत के साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद (President Ramnath)  ने अपने पैतृक घर को दान कर किया है, जहां मिलन केंद्र (Milan Kendra) बनाया गया। आज इसका भी लोकार्पण किया जाएगा। इस मिलन केंद्र में गरीब बेटियों की शादी व अन्य कार्यकर्मों का आयोजन किया जा सकेगा।

इस मिलन केंद्र में राष्ट्रपति की यादों को भी संजोया गया है। साथ ही एक लाइब्रेरी भी बनाई गई है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति इसी घर में जन्में, खेला-कूदा और बड़े हुए।

बदल गया इस देश का नाम, जानें पुराने नाम से नागरिकों को क्यों थी परेशानी

अब इस घर को उन्होंने गांव को दान कर दिया है। इस मिलन हाउस में गांव के गरीब परिवार अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से कर सकेंगे जिसके लिए उन्हें अब महंगे गेस्ट हाउस बुक नहीं करने पड़ेंगे।

Exit mobile version