फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के सदर तहसील क्षेत्र में बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल संघ के अध्यक्ष को रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrested) किया है।
फिरोजाबाद सदर तहसील के गांव मटसैना निवासी भुवनेश कुमार द्वारा जिलाधिकारी को सदर तहसील के लेखपाल अरविंद कुमार के विषय में जमीन की पैमाइश को लेकर रिश्वत (Bribe) मांगने की शिकायत की गई थी। जिलाअधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने मामले को गंभीरता को देखते हुए संबंधित मामले को एंटी करप्शन टीम को सौंप दिया गया।
सुनियोजित योजना के अनुसार एंटी करप्शन आगरा की टीम सदर तहसील पीड़ित मुकेश कुमार के साथ पहुंच गई। टीम के द्वारा केमिकल पाउडर लगे नोट भुवनेश कुमार द्वारा लेखपाल अरविंद कुमार को दिए गए कि तभी एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को अपनी हिरासत में ले लिया गया।
एंटी करप्शन टीम द्वारा स्थानीय थाना उत्तर में वैधानिक कार्रवाई के बाद रिश्वत खोर लेखपाल को अपनी अभिरक्षा में ले लिया गया है जिसे एंटी करप्शन कोर्ट से संबंधित न्यायालय मेरठ के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।