Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति-PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

देश आज अपने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सदैव अटल समाधि स्थल पहुंचे और वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट में कहा- ‘राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, श्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर नई दिल्ली में उनकी समाधि, ‘सदैव अटल’ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।’ इसके साथ ही उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने लिखा- भारत कोई जमीन का टुकड़ा भर नहीं है बल्कि एक जीती जागती वास्तविकता है- अटल बिहारी वाजपेयी।

उपराष्ट्रपति ने लिखा कि – ‘देश के पूर्व प्रधानमंत्री तथा हमारे प्रिय नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अटल जी हमारी पीढ़ी के दूरदर्शी राजनेता, ओजस्वी वक्ता, विद्वान साहित्यकार, राष्ट्रवादी संवेदनशील कवि तथा प्रखर सांसद रहे। अटल जी अपना सारा जीवन राष्ट्र की निःस्वार्थ सेवा में समर्पित कर दिया, आपने सुशासन के प्रामाणिक मानदंड स्थापित किए। राष्ट्र निर्माण में आपका योगदान सदैव आदरपूर्वक याद किया जाएगा।’

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया ‘आज के दिन हम उनके व्यक्तित्व, हम उनके प्यारे स्वभाव, बुद्धि को याद करते हैं। आज के दिन हम राष्ट्रीय प्रगति में उनके योगदान को याद कर रहे हैं।’ पीएम ने लिखा ‘अटल जी हमारे देशवासियों के दिल-दिमाग में रहते हैं। आज उनकी पुण्य तिथि पर सदैव अटल  जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।’

शाह ने लिखा- हम करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए उनका जीवन एक अनमोल धरोहर

वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा- ‘भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन का क्षण-क्षण भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने हेतु समर्पित रहा। अटल जी जैसे बहुआयामी व्यक्तित्व वाले जननेता को पाकर भारतीय राजनीति धन्य हुई है। उनका मूल्यों व आदर्शों आधारित जीवन हम करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए एक अनमोल धरोहर है।’

तालिबान का फरमान घरों में रहें लोग, काबुल से सभी कमर्शियल उड़ाने बंद

शाह ने लिखा- ‘आदरणीय अटल जी ने अपने दृढ़ निश्चय व दूरदर्शिता से देश में सुशासन व विकास को चरितार्थ कर हर भारतवासी के जीवन को स्पर्श किया साथ ही पूरे विश्व को अटल भारत के साहस व सामर्थ्य से परिचित कराया। ऐसे महान युग मनीषी श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटिशः वंदन।’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लिखा- ‘भारतीय राजनीति के युगपुरुष, भाजपा के संस्थापक, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन! असंख्य कार्यकर्ताओं के पथ-प्रदर्शक अटल जी का पूरा जीवन देश को समर्पित रहा, लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।’

उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मैं उन्हें सादर स्मरण और नमन करता हूँ। उन्होंने एक नए भारत के निर्माण की आधारशिला रखी, जिस पर आज बड़े पैमाने पर काम चल रहा है। एक सक्षम और सशक्त भारत के निर्माण में उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।

बता दें 16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान  संस्थान में अंतिम सांस ली थी।

Exit mobile version