नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को अलग-अलग हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के स्थानांतरण को मंजूरी दे दी। इसके मुताबिक, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार माहेश्वरी का गुरुवार को सिक्किम स्थानानांतरण कर दिया गया है। उन्हें सिक्किम हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तारीखों का ऐलान, 4 मई से 10 जून तक चलेगी परीक्षा
वही, सिक्किम हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुप कुमार गोस्वामी को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने हाल ही में सरकार से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश माहेश्वरी को सिक्किम हाईकोर्ट स्थानांतरित करने सहित उच्च न्यायालयों के चार मुख्य न्यायाधीशों के स्थानांतरण कर सिफारिश की थी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने कुछ सप्ताह पहले राज्य की शीर्ष न्यायपालिका के बारे में भारत के प्रधान न्यायाधीश से शिकायत की थी।
एक अभूतपूर्व कदम के तौर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने छह अक्तूबर भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एस ए बोबडे को पत्र लिखा था कि राज्य हाइकोर्ट का उपयोग लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई उनकी सरकार को अस्थिर करने और गिराने के लिए किया जा रहा है।
कानून मंत्रालय ने साथ ही मध्य प्रदेश हाइकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा का स्थानांतरण कर्नाटक हाइकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर करने की अधिसूचना जारी की है। एक अन्य अधिसूचना में कहा गया कि कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची का स्थानांतरण आंध्र प्रदेश हाइकोर्ट के एक न्यायाधीश के रूप में किया गया है।
- आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस जितेंद्र कुमार महेश्वरी को सिक्किम हाईकोर्ट
- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को कर्नाटक हाइकोर्ट
- सिक्किम हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरुण कुमार गोस्वामी को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट
- कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस जॉयमाल्या बागची को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट
बता दें कि कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के अलग-अलग हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जजों के स्थानांतरण की सिफारिश की थी।