नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत खराब होने की शुक्रवार को जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रामनाथ कोविंद ने सीने में दर्द की शिकायत की है। इसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल (आरएंडआर) ले जाया गया। यहां उनका रूटीन चेकअप किया गया है। फिलहाल, वह डॉक्टरों की निगरानी में है। आर्मी अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि राष्ट्रपति की हालत स्थिर है।
PM Narendra Modi spoke to the President's son. He inquired about the President's health and prayed for his well-being: Prime Minister's Office (PMO) pic.twitter.com/bOSzHk3TOi
— ANI (@ANI) March 26, 2021
सुप्रीम कोर्ट से मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका, पंजाब से यूपी भेजने का दिया आदेश
यह है पूरा मामला
आर्मी अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि तबीयत बिगड़ने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अस्पताल लाया गया। उनके सीने में दर्द हो रहा था। राष्ट्रपति को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत खराब होने की जानकारी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के बेटे से बात की है। उन्होंने राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना की। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट कर दी है।