Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तराखंड पहुंचे राष्ट्रपति, सीएम धामी और राज्यपाल ने किया स्वागत

देहरादून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शनिवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर दून पहुंचे। राष्ट्रपति (President) के जौलीग्रांट एयरपोर्ट आगमन पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) (Governor) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) आदि ने उनका स्वागत किया।

राष्ट्रपति कोविन्द अपने दो दिवसीय उत्तराखण्ड दौरे के तहत आज वायुसेना के विशेष विमान से देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद राष्ट्रपति जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से जीटीसी हेलीपैड पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से राजभवन रवाना हुए।

राष्ट्रपति ने 28 हस्तियों को नारी शक्ति पुरस्कार से किया सम्मानित

वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन रविवार को सुबह राष्ट्रपति हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से चंडी पुल के पास आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट और जीटीसी हेलीपैड पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस मौके पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शहर के मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्वागत किया।

Exit mobile version