Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

परमार्थ निकेतन पहुंचे राष्ट्रपति, गंगा आरती में होंगे शामिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। रविवार शाम राष्ट्रपति कोविंद पत्नी सविता कोविंद के साथ ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे। यहां वे शाम को गंगा आरती में शामिल होंगे।

राष्ट्रपति के आगमन पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे।

पतंजलि विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राष्ट्रपति, बोले- प्राकृति के अनुरूप जीवन शैली अपनाएं

राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर वीआईपी ड्यूटी पर पहुंचे सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित पुलिसकर्मियों में दो चमोली, दो रुद्रप्रयाग, दो देहरादून और एक पौड़ी का जवान शामिल है। ड्यूटी पर तैनात होने से पहले जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सभी को आइसोलेशन में जाने के लिए संबंधित जिलों में लौटाया गया।

Exit mobile version