Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, बुलेटप्रूफ जैकेट और राइफल के साथ नजर आए राष्‍ट्रपति

belarus protesters in minsk

बेलारूस प्रदर्शन

मिंस्‍क। बेलारूस में लाखों लोग मिंस्‍क में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। विपक्ष के लाल और सफेद झंडे से लैस प्रदर्शनकारी स्‍वतंत्रता चौक पर इकट्ठा हो गए हैं और राष्‍ट्रपति एलेक्‍जेंडर लुकाशेन्‍को के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उधर, जनता के इस विद्रोह से घबराए राष्‍ट्रपति लुकाशेन्‍को बुलेटप्रूफ जैकेट पहन असाल्‍ट राइफल लेकर अपने राष्‍ट्रपति भवन में नजर आए।

सुशांत के पिता के वकील बोले- संदीप सिंह ने मौका देख सब अपने हाथ में ले लिया

बेलारूस में 9 अगस्‍त को हुए विवादास्‍पद चुनाव के बाद से ही देश में काफी बवाल चल रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय एजेंसियों का अनुमान है कि करीब डेढ़ लाख लोग राष्‍ट्रपति लुकाशेन्‍को के खिलाफ ताजा प्रदर्शनों में हिस्‍सा ले रहे हैं।

लोगों का आरोप है कि चुनाव में फर्जीवाड़ा किया गया है। इन लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस और ग्रेनेड तक का इस्तेमाल कर डाला जिसकी काफी आलोचना हो रही है। चुनाव के नतीजे सोमवार शाम को आएंगे।

प्रदर्शकारियों पर लाठियां बरसाई गईं और उन्हें तितर-बितर करने के लिए फ्लैश-बैंग ग्रेनेड का इस्तेमाल भी किया गया। माना जा रहा है कि यहां ऐसे हालात पहले कभी नहीं हुए हैं और लोग गुस्से में हैं। वे सड़कों पर आक्रोश के साथ उतरे तो हैं लेकिन पुलिस हर किसी को हिरासत में डाल रही है। कई जगहों पर आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया गया है।

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 लाख से अधिक, 1.76 लाख लोगों की मौत

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों को प्रताड़‍ित कर रही है। प्रदर्शनकारियों में शामिल चुनाव के एक पर्यवेक्षक ने कहा कि इन प्रदर्शनों को देखकर यह नहीं लग रहा है कि लुकाशेन्‍को को 80 फीसदी वोट मिले हैं।

Exit mobile version