अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि यदि कोरोना वायरस (कोविड-19) वैक्सीन पहले लाने को लेकर उनका प्रशासन चीन सहित किसी भी देश के साथ काम करने के लिए तैयार है।
कोविड-19 वैक्सीन को पहले लाने के लिए चीन के साथ काम करने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में श्री ट्रम्प ने मंगलवार को कहा, “हम अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए किसी भी देश के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।”
“As one family, we mourn every precious life that’s been lost. I pledge in their honor that we will develop a vaccine, and we will defeat the virus.” pic.twitter.com/OZJWhL9A9t
— The White House (@WhiteHouse) July 21, 2020
उन्होंने कहा कि हम वैक्सीन विकसित करने तथा चिकित्सकीय विकास के मामले में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के उम्मीद से बहुत पहले आने की संभावना है और यह लोगों को तुरंत मुहैया हो जाएगी क्योंकि अमेरिकी सेना इसे वितरित करने में सहायता करेगी।