Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोरखनाथ मंदिर में राष्ट्रपति ने की गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना

President Murmu

President Murmu

गोरखपुर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु (President Murmu) ने सोमवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया। पूरे विश्व मे प्रसिद्ध नाथपंथ की इस पीठ पर राष्ट्रपति का गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में अभूतपूर्व स्वागत किया गया। राष्ट्रपति के साथ प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित रहीं।

गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति (President Murmu) ने मुख्यमंत्री की मेजबानी में आयोजित कार्यक्रम में भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया। मंदिर परिसर में राष्ट्रपति बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं के पास भी गईं और करबद्ध होकर और हाथ लहराकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। राष्ट्रपति ने श्रद्धालु बच्चों को अपने हाथों से चॉकलेट देकर उन्हें भावविभोर कर दिया। राष्ट्रपति मंगलवार दोपहर में भी गोरखनाथ मंदिर आएंगी।

एम्स गोरखपुर का दीक्षांत समारोह संपन्न होने के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु (President Murmu) पहले सर्किट हाउस और फिर वहां से गोरखनाथ मंदिर आईं। यहां मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया। वह मुख्य द्वार से सिंह द्वार तक गोल्फकार्ट से आईं और फिर वहां से गर्भगृह तक पैदल। मंदिर के सिंह द्वार से गर्भगृह तक गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, देवीपाटन मंदिर के महंत योगी मिथिलेशनाथ और कई साधु-संतों ने उनका अभिवादन किया। इस दौरान वेदपाठी विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चार कर महामहिम का स्वागत किया।

वेदपाठी विद्यार्थियों द्वारा उच्चारित वेदमंत्रों की गूंज के बीच महामहिम राष्ट्रपति मुख्य मंदिर (गर्भगृह) में शिवावतारी गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा समक्ष पहुंची और श्रद्धावनत होकर दर्शन-पूजन किया। यहां राष्ट्रपति के साथ गुरु गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के आचार्यों ने विधि विधान से पूजन की प्रक्रिया संपन्न कराई। दर्शन-पूजन के बाद राष्ट्रपति मंदिर परिसर स्थित पीठाधीश्वर आवास में पहुंची जहां मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने उनका परिचय आमंत्रित विशिष्टजन से कराया।

गोरक्षपीठाधीश्वर ने मंदिर और नाथपंथ से जुड़ी जानकारियां राष्ट्रपति को दीं। गोरक्षपीठाधीश्वर के आमंत्रण पर भोजन प्रसाद ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस रवाना हो गईं।

Exit mobile version