Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जसवंतपुर बूथ कैप्चरिंग मामले में पीठासीन अधिकारी निलंबित

booth capturing

booth capturing

करहल। मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव जसवंतपुर में बूथ कैप्चरिंग (booth capturing) के मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष ने पीठासीन अधिकारी (Presiding Officer) को निलंबित (Suspended) कर दिया है। निर्वाचन अधिकारी के पत्र के आधार पर ये कार्रवाई की गई है। वहीं मतदान अधिकारी प्रथम और द्वितीय को पूर्व में ही बीएसए द्वारा निलंबित किया जा चुका है।

करहल में 20 फरवरी को मतदान हुआ था। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने जसवंतपुर समेत कई बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत की थी। जांच में मतदेय स्थल संख्या 266 जसवंतपुर पर बूथ कैप्चरिंग की पुष्टि हुई थी। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने यहां पुनर्मतदान 23 फरवरी को कराया।

पोलिंग पार्टी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र भेजा था। इसी के आधार पर जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने चौधरी सूरज सिंह जिला पंचायत इंटर कॉलेज जागीर के सहायक अध्यक्ष लालजी धूरिया को निलंबित कर दिया है। वह 20 फरवरी को जसवंतपुर मतदेय स्थल पर पीठासीन अधिकारी थे।

BJP प्रत्याशी एसपी बघेल ने पर लगाया बूथ कैप्चरिंग के आरोप

मतदान अधिकारी के रूप में तैनात रहीं नम्रता शुक्ला और पुष्पलता को बीएसए द्वारा पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है। पोलिंग पार्टी के विरुद्ध थाना दन्नाहार में एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुका है।

जसवंतपुर मतदेय स्थल पर तैनात पोलिंग पार्टी में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड का एक बेलदार डिप्टी सिंह भी शामिल था। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्वाचन अधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को लिखा था। अधिशासी अभियंता रविदत्त कुमार ने संबंधित बेलदार को भी निलंबित कर दिया।

Exit mobile version