Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

150 किमी की रफ्तार से टकराएगा निवार, तमिलनाडु-पुडुचेरी में मचा सकता है तबाही

cyclone 25

cyclone 25

नई दिल्ली। भारत के दक्षिण-पूर्व में स्थित बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था। यह कम दबाव का क्षेत्र अब भीषण चक्रवाती तूफान ‘निवार’ में बदल गया है। इस दौरान 100-110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी, जो आगे चलकर 145 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी।

तूफान के आज रात तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट पर टकराने की संभावना है। विभाग ने कहा कि तूफान के प्रभाव से कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। चेन्नई और कांचीपुरम में तेज बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है। चक्रवात का असर भी अब कई इलाकों में देखने को मिल रहा है।

दिल्ली के सबसे बड़े डंपिंग ग्राउंड गाजीपुर में लगी आग, बढ़ा प्रदूषण

तमिलनाडु में तूफान निवार का असर देखने को मिल रहा है। चेन्नई में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया है। चक्रवाती तूफान निवार आज तमिलनाडु के तट से टकराएगा।

विभाग के अनुसार चक्रवात निवार अगले 12 घंटों के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा और यह पुडुचेरी के दक्षिण-पूर्व में 380 किलोमीटर और चेन्नई से 430 किमी दूरी पर है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों के आसपास कराईकल और मामल्लपुरम के बीच देर शाम तेज हवा के साथ चक्रवाती तूफान पहुंचेगा।

तूफान के मद्देनजर तमिलनाडु और पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और असुरक्षित इलाकों से लोगों को निकालने सहित एहतियाती उपाय सरकार द्वारा किए जा रहे हैं।

Exit mobile version