उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र में पूर्व ग्राम प्रधान आदि को फंसाने के लिए खुद को गोली मारकर घायल करवाने पुजारी को आज पुलिस ने लखनऊ ट्रामा सेंटर से गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10/11 अक्टूबर की देर रात रामजानकी मंदिर के महंत सीताराम दास ने जमीन विवाद के चलते पूर्व प्रधान अमर सिंह व अन्य विपक्षियों को फंसाने के उद्देश्य से साजिश रचकर अपने ही मंदिर के पुजारी सम्राट दास पर गोली चलवायी थी। घायल पुजारी को उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया था ।
छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मेरे मां-बाप की…….
उन्होनें बताया कि इस मामले मे प्रकाश मे आये नौ आरोपियों में महंत सीताराम दास, पुजारी सम्राट दास व वर्तमान प्रधान विनय समेत आठ लोग अब तक गिरफ्तार किये जा चुके हैं जबकि एक अन्य आरोपी फरार हैं ।
उन्होनें बताया कि लखनऊ में भर्ती आरोपी पुजारी के अस्पताल से छुट्टी देने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी पुजारी को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं ।