Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरयू की बाढ़ में बह गया स्कूल, अब टिन शेड रखकर पढ़ाई कर रहे बच्चे

school

Primary school drowned in flood of Saryu

बाराबंकी। जिले में सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित गांवों में जनजीवन बेहाल है। स्कूल (School) तक नदी की चपेट में आकर अपना अस्तित्व खो चुके हैं। बाढ़ में समा चुके स्कूल के बच्चों को अब टिन शेड रखकर पढ़ाया जा रहा है।

रामनगर तहसील क्षेत्र का खुज्झी गांव इस समय सरयू नदी की बाढ़ की चपेट में है। इस गांव का प्राथमिक विद्यालय (School) नदी की धारा में समा चुका है। पिछले कई दिन से नौनिहालों की पढ़ाई ठप थी। बुधवार को तहसील प्रशासन ने गांव में ही लल्लू प्रसाद के घर सहन में टिन शेड रखवाने के बाद बुधवार सुबह से शिक्षण कार्य शुरू कर दिया है।

Chandrayaan-3 की सक्सेस पर पाकिस्तान में जश्न, केक काटकर कहा- India Rocked

एसडीएम रामनगर अनुराग सिंह ने बताया कि अस्थाई शिक्षण व्यवस्था शुरू कर दी गई है। बाढ़ से प्रभावित अन्य सभी स्कूलों की निगरानी की जा रही है।

Exit mobile version