Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज से खुले परिषदीय स्कूल, रोली-टीका लगाकर हुआ बच्चों का स्वागत

Primary Schools

Primary Schools

लखनऊ। यूपी में गर्मियों की छुट्टी के बाद प्राइमरी स्कूल (Primary Schools) आज से खुल गए हैं। शासन के निर्देश के अनुसार ही बच्चों को टीका लगाकर स्कूलों में स्वागत किया गया। पर राजधानी लखनऊ में ही ऐसे कई स्कूल दिखे जहां सुबह साढ़े सात बजे मेन गेट पर ताला मिला। साथ ही स्कूल कैंपस के बाहर ही कूड़े का ढेर दिखा। प्रदेश भर के स्कूलों में बच्चों के लिए 28 और 29 दो दिन समर कैंप का आयोजन होना है। 30 जून को रविवार है। एक जुलाई से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। शिक्षकों के लिए 25 जून से ही स्कूल खुल गए थे।

पहले 18 जून से खुलने थे स्कूल (Primary Schools) 

प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों (Primary Schools)  में लगभग एक महीने से गर्मी की छुट्टियां चल रही थीं। इसके बाद विद्यालय 18 जून से खुलने थे। किंतु भीषण गर्मी को देखते हुए छुट्टियां 24 जून तक बढ़ा दी गई थीं। फिर 25 जून से विद्यालय खोले गए। शुरू के तीन दिन शिक्षक-कर्मचारी ही विद्यालय आए। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, मिड-डे-मील आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। आज से बच्चों का स्कूल में आगमन हुआ।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के अनुसार बच्चे 28 जून से विद्यालय आएंगे। पहले जून के महीने में ही समर कैंप का आयोजन होना था। भीषण गर्मी को देखते हुए समर कैंप को आगे बढ़ा दिया गया था। अब 28 और 29 जून को ही समर कैंप का आयोजन होना है। 30 जून को रविवार है। एक जुलाई सोमवार से कक्षाएं नियमित रूप से शुरू हो जाएंगी।

दस बजे खुलेंगे स्कूल (Primary Schools) 

एक जुलाई तक स्कूल सुबह सात से 10 बजे तक के लिए ही खुलेंगे। एक जुलाई से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। 28 जून से स्कूल खुलने के साथ विभाग का स्कूल चलो अभियान व नामांकन अभियान भी शुरू हो रहा है।

DRDO की एक और उपलब्धि, ABHYAS का किया सफल परीक्षण

ऐसे में विभागीय कर्मचारी व शिक्षक लोगों से संपर्क करेंगे। समाज के सामान्य वर्ग के साथ वंचित बच्चों को भी शिक्षा दिलाने के लिए स्कूलों में दाखिले कराए जाएंगे।

Exit mobile version