Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तंगहाली पाकिस्तान में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को मिली 33 बुलेटप्रूफ कार खरीदने की मिली मंजूरी

imran khan

इमरान खान

इस्लामाबाद। तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिए पैसे खर्चे जा रहे हैं। यहां संघीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रपति भवन के लिए 33 बुलेटप्रूफ कार की खरीद के लिए मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि सत्ता में आने से पहले इमरान खान और उनकी पार्टी ने राष्ट्रीय खजाने को मजबूत करने के लिए कई तरह के खर्चों में कटौती की बात कही थी। इमरान ने कहा था कि वे सिर्फ दो सहायक रखेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति के खर्चों में भी कटौती करेंगे।

हाथरस केस में आया नया मोड़, आरोपियों ने बताया ऑनर किलिंग का मामला

हालांकि इस दिशा में उन्होंने कई कदम उठाए भी हैं। इसके तहत उन्होंने प्रधानमंत्री आवास पर तैनात कर्मचारियों की संख्या में भारी कटौती की है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास पर रखी गई आठ भैंसों की नीलामी भी कराई। यह भैंसें पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कार्यकाल के दौरान खरीदी गई थीं, ताकि प्रधानमंत्री आवास के लिए दूध की जरूरत को पूरा किया जा सके।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास के खर्चे में 68 प्रतिशत की कमी की। इस सबके बावजूद नई बुलेटप्रूफ गाड़ियों की मंजूरी समेत कई फैसले को लेकर पाकिस्तान में विपक्ष ने इमरान खान और उनकी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है।

Exit mobile version