Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अधिकार प्राप्त समूहों से प्रधानमंत्री ने की बैठक, दिए उचित निर्देश

pm modi

pm modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना महामारी से जुड़े विभिन्न अधिकार प्राप्त समूहों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की।

आर्थिक व समाज कल्याण से जुड़े समूह ने प्रधानमंत्री को पीएम गरीब कल्याण योजना के विस्तार और ‘एक देश एक राशन कार्ड’ पहल से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल रहे लाभ पर प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री को बताया गया कि अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के लिए बीमा योजना को अगले छह महीने तक बढ़़ा दिया गया है।

प्रधानमंत्री ने समूह को यह सुनिश्चित करने को कहा कि गरीबों को मुफ्त अनाज योजना का बिना किसी दिक्कत के लाभ मिले। इसके लिए उन्हें राज्यों के साथ समन्वय बनाकर काम करना होगा। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा लंबित पड़े बीमा दावों के शीघ्र निपटान के लिए कदम उठाने को कहा, ताकि मृतक आश्रितों को समय से लाभ मिल सके।

प्रवासी मजदूरों के लिए योगी सरकार का बड़ा तोहफा, जल्द लागू होगी दो योजनाएं

आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक पर बने अधिकार प्राप्त समूह ने महामारी को नियंत्रित करने के दौरान आ रही चुनौतियों पर प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह एक समग्र रणनीति तैयार करें, जिससे निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित हो और आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित ना हो।

निजी क्षेत्र, एनजीओ और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ समन्वय बनाने से जुड़े अधिकार प्राप्त समूह ने प्रधानमंत्री को सरकारी प्रयासों से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से स्वास्थ्य क्षेत्र पर पड़ रहे दबाव को कम करने के लिए नागरिक समाज का सहयोग लेने को कहा।

लखनऊ समेत सात शहरों में आज से लगेगा 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को वैक्सीन

इस बात पर चर्चा हुई की गैर सरकारी संस्थाएं  मरीज व उनके आश्रितों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच संपर्क संवाद का माध्यम स्थापित करने में मददगार साबित हो सकते हैं। पूर्व सेवा कर्मियों को घरों में रहने वाले लोगों से संवाद के लिए कॉल सेंटर चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।

Exit mobile version