Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों के लिए वरदान : केशव मौर्य

keshav maurya

keshav maurya

भारत सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी की गई आठवीं किस्त के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आभार जताया है। शनिवार को उन्होंने कहा कि किसानों के लिए किसान सम्मान निधि वरदान है।

श्री मौर्य ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भेजी गई धनराशि से किसानों के लिए आर्थिक संबल है। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर  कषि के नए चक्र की शुरुआत का समय है। जब देश कोरोना के दौर से गुजर रहा है, ऐसे समय में किसानों के खातों में धनराशि ट्रांसफर करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों और गरीबों का पूरा ख्याल रखा है।

BJP सरकार गरीब की रसोई की चिंता भी कर रही है : स्वतंत्र देव सिंह

उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। आक्सीजन की स्थिति बेहतर है। नए ऑक्सीजन प्लांट भी तेजी के साथ लगाए जा रहे हैं। कालाबाजारी पर भी रोक लगाने के पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं।

केशव ने कहा कि हम सब लोग अपनी सोच में बदलाव लाकर कोरोना पर वार करें। लोगों के मन से करोना का भय मिटाएं। लोगों में जागरूकता पैदा करें। हमें मानवता का साथ निभाना होगा। मदद के लिए हाथ बढ़ाना होगा।

Exit mobile version