Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दो साल पूरे, जानें योजना से जुड़े अहम बदलाव

pm kisan samman nidhi yojna

pm kisan samman nidhi yojna

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को आज दो साल पूरे हो गए। इसके तहत मोदी सरकार देश के किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता 2000-2000 की तीन किस्तों में देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दो साल पूरे होने पर ट्वीट करके सभी को बधाई दी है और साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना देश के करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव देखने को मिले हैं, जिससे हमें प्रेरणा मिल रही है। आइए जानें योजना शुरू होने से लकर अब तक इसमें किए गए 5 बड़े बदलाव को, जिन्हें जानना आपके लिए है जरूरी..

आधार कार्ड अनिवार्य

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा उठाने की सोच रहे हैं तो सबसे जरूरी आपका आधार है। बिना आधार के आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते। सरकार ने लाभार्थियों के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है।

कोरोनिल पर बढ़ा विवाद , तो पंतजलि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के समर्थन में उतरी

जोत की सीमा खत्म

योजना की शुरुआत में केवल उन किसानों को इसका पात्र माना गया, जिनके पास कृषि योग्य खेती 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ थी। अब मोदी सरकार ने यह बाध्यता खत्म कर दी है ताकि इसका लाभ 14.5 करोड़ किसानों को मिल सके।

खुद रजिस्ट्रेशन की सुविधा

पीएम किसान योजना का लाभ अधिक से अधकि किसानों तक पहुंचे, इसके लिए मोदी सरकार ने लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी के चक्कर लागाने की बाध्यता ही खत्म कर दी। अब किसान अपना रजिस्ट्रेशन खुद कर सकते हैं वो भी घर बैठे। अगर आपके पास खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है तो pmkisan.nic.in पर फामर्स कॉर्नर में जाकर खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।

स्टेटस जानने की सुविधा

सरकार ने एक और बड़ा बदलाव किया कि आप रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं। जैसे आपके आवेदन की क्या स्थिति है, आपके बैंक अकाउंट में कितनी किस्त आ चुकी है आदि। अब पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता है।

इस राज्य में जल्द साढ़े 11 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की होगी बहाली

किसान क्रेडिट कार्ड और मानधन योजना का लाभ

पीएम किसान स्कीम से अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को भी जोड़ दिया गया है। पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए केसीसी बनवाना आसान हो गया है। केसीसी पर 4 फीसदी पर 3 लाख रुपये तक किसानों को लोन मिलता है। वहीं पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसान को पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। इस योजना के तहत किसान पीएम-किसान स्कीम से प्राप्‍त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्‍प चुन सकते हैं।

Exit mobile version