Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वैक्सिनेशन अभियान का किया शुभारंभ

modi vaccination

modi vaccination

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ शनिवार को देशव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। मोदी ने आज दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा,“ आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है।

रोहिंग्या के मददगारों पर ATS का कसा शिकंजा, पासपोर्ट बनवाने वाला अहमदाबाद से गिरफ्तार

कितने महीने से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़ों और जवानों की जुबान पर यही सवाल था कि कोरोना की वैक्सीन कब आयेगी। अब कोरोना की वैक्सीन बहुत ही कम समय में आ गयी है। आज से भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इसके लिए सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।”

लखनऊ विश्वविद्यालय के सुभाष हॉस्टल के बाहर बम धमाका, छात्रों में दहशत

उन्होनें कहा, “आज वो वैज्ञानिक और वैक्सीन की शोध से जुड़े लोग , विशेष रूप से प्रशंसा के हकदार हैं, जो बीते कई महीने से दिन-रात वैक्सीन बनाने में जुटे थे। उन्होंने न दिन देखा, न रात देखी और न त्योहार देखा। आमतौर पर वैक्सीन बनाने में महीनों लग जाते हैं लेकिन इतने कम समय में भारत में एक नहीं बल्कि दो-दो मेड इन इंडिया वैक्सीन तैयार हुए हैं। इतना ही नहीं बल्कि कई और वैक्सीन पर भी काम तेज गति से चल रहा है।”

Exit mobile version