Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा धौनी के नाम पत्र, आपके संन्यास से भारतीय निराश

Prime Minister Modi wrote in letter to Dhoni, Indian disappointed with your retirement

Prime Minister Modi wrote in letter to Dhoni, Indian disappointed with your retirement

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। इसके बाद तमाम लोगों ने धौनी को जीवन की नई पारी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इसी कड़ी में अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल हो गया है। जिन्होंने पत्र लिखकर धौनी के शानदार करियर की सराहना की है। इसके लिए दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज धौनी ने टि्वटर पर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा भी किया है।

शी जिनपिंग की पार्टी में उठे अब बगावत के सुर, घर में घिरा ड्रैगन

अपने रिटायरमेंट का ऐलान एमएस धौनी ने इंस्टाग्राम पर किया था। धौनी ने अपना आखिरी ट्वीट फरवरी में किया था। प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करने के लिए उन्होंने ट्विटर का इस्तेमाल किया। पीएम मोदी के पत्र के दोनों हिस्सों को ट्विटर पर शेयर करते हुए धौनी ने लिखा, “एक कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी को प्रशंसा की कामना होती है। वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान को सभी पहचानें। शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपकी ओर से मिली प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए।

https://twitter.com/msdhoni/status/1296362680580636672

Exit mobile version