नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रव्यापी वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण- 2020’ के परिणामों की गुरुवार को घोषणा करेंगे। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के प्रवक्ता राजीव जैन ने मंगलवार को बताया कि इस सर्वेक्षण में 4,242 शहरों, 62 छावनी बोर्ड और गंगा नदी के किनारे स्थित 92 नगरों के 1.87 करोड़ नागरिकों ने भाग लिया।
पूर्व पार्टी चीफ राहुल गांधी के पास यूपीए-2 में प्रधानमंत्री बनने का था मौका : शक्ति सिंह गोहिल
कार्यक्रम का आयोजन कर रहे केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों के स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (एसबीएम-यू) के चुनिंदा स्वच्छाग्रहियों और सफाईकर्मियों से संवाद करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi to announce the results of Swachh Survekshan 2020 on 20th August. (File Photo)
This is the fifth edition of the annual cleanliness survey of the country. pic.twitter.com/czZekA4XuX
— ANI (@ANI) August 18, 2020
मोदी ने ट्वीट किया, लोगों से कहा इस बार किन मुद्दों पर बात होनी चाहिए आप हमें नमो और मायगोव एप पर बताएं। अपने सुझाव को रिकॉर्ड कर वहां भेज सकते हैं। इसके अलावा 1800117800 पर कॉल करके भी अपने सुझाव दे सकते हैं। इसके लिए फोन लाइन 10 अगस्त से खुली हैं।