प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना (कोविड-19) महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। वह पश्चिम बंगाल जाने के कार्यक्रम को रद्द कर इस बैठक में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकादी दी। उन्होंने कहा, “कल, मौजूदा कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च-स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करूंगा। इस कारण, मैं पश्चिम बंगाल नहीं जाऊंगा।”
शादी के कार्ड पर 301 नाम छपवाना पड़ा भरी, प्रशासन ने वसूला 25 हजार रुपए जुर्माना
प्रधानमंत्री मोदी ने आज भी अहम बैठक कर राज्यों में ऑक्सीजन सप्लाई समेत कई महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की। मोदी लगातार कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने हाल ही में मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की थी। उन्होंने बीते दिनों देश के नाम संबोधन में नागरिकों से धैर्य रखने और अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील की थी।