Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इतने करोड़ रुपये में बिका प्रिंसेज डायना का ‘लाल स्वेटर’, 42 साल पहले पहने था इसे

Princess Diana

Princess Diana

न्यूयॉर्क। ब्रिटेन की दिवंगत राजकुमारी डायना (Princess Diana) द्वारा पहना गया सफेद भेड़ों के बीच एक काली भेड़ की तस्वीर वाला लाल स्वेटर करोड़ों में बिका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिसेज डायना (Princess Diana) का यह ‘ब्लैक शीप स्वेटर’ न्यूयॉर्क के सोथबी में एक नीलामी में 1.1 मिलियन डॉलर (9 करोड़ रुपये से भी ज्यादा) में बिका। बता दें कि सोथबी ने इस स्वेटर की कीमत इससे काफी कम आंकी थी। गुरुवार को एक ट्वीट में ऑक्शन हाउस ने कहा, ‘प्रिंसेज डायना (Princess Diana) का ऐतिहासिक ब्लैक शीप वार्म एंड वंडरफुल स्वेटर फैशन आइकॉन नीलामी में 1.1 मिलियन डॉलर में बिका।’

प्रिंस चार्ल्स के पोलो मैच में पहना था

सोथबी के मुताबिक, डायना (Princess Diana)  ने यह स्वेटर 1981 में प्रिंस चार्ल्स के पोलो मैच में पहना था। बोली 31 अगस्त को शुरू हुई थी और नीलामी के अंतिम मिनट तक सबसे बड़ी बोली 2 लाख डॉलर से कम थी। सोथबी ने स्वेटर की कीमत सिर्फ 50,000 डॉलर से 80,000 डॉलर के बीच आंकी थी। स्‍वेटर खरीदने वाले की पहचान का खुलासा नहीं किया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीलामी में प्रिंसेज डायना (Princess Diana)  की और भी कई चीजें रखी गई थीं लेकिन सबसे महंगा यह स्वेटर ही बिका। बता दें कि इस स्वेटर के डिजाइन को अक्सर शाही परिवार में डायना की जगह के प्रतीक के तौर पर देखा जाता रहा है।

1997 में हुई थी डायना (Princess Diana) की मौत

बता दें कि प्रिंसेज डायना ब्रिटेन (Princess Diana) की रॉयल फैमिली की सबसे मशहूर और अब तक याद की जाने वाली राजकुमारी थीं। 24 फरवरी 1981 को शाही परिवार ने 32 साल के प्रिंस चार्ल्स के साथ उनकी सगाई का एलान किया था और इसके 5 महीने बाद दोनों की शादी हो गई थी।

मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में धारा 144 लागू, नमाज घर में अदा करने की अपील

डायना (Princess Diana) को शाही परिवार के तौर-तरीकों से घुटन होती थी, और प्रिंस चार्ल्स के अफेयर्स ने उनकी तकलीफ और बढ़ा दी। यही वजह है कि शादी के 11 साल बाद दोनों अलग हो गए। 31 अगस्त, 1997 में पेरिस में एक सड़क दुर्घटना में प्रिंसेस डायना की मौत हो गई।

Exit mobile version