हमीरपुर। जिले के मझगवां क्षेत्र में सोमवार को इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने हाई स्कूल की छात्राओंं को डंडे से पीट पीट कर जख्मी कर दिया। उन्हे उपचार के लिये अस्पताल ले जाना पड़ा।
अभिभावकों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाचार्य को हिरासत (Arrested) में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के नौरंगा गांव स्थित प्रेम विद्यालय इंटर कालेज विद्यालय की छात्रा प्रियंका, रश्मी, प्रिंसी, एकता कालेज में धूप में खड़ी थी। यह बात प्रधानाचार्य मदन राजपूत को नागवार गुजरी। उन्होने चारों छात्राओं को छड़ी से पीटना शुरू कर दिया। जिससे सभी को हाथों में चोट व सूजन आ गयी। छात्रा प्रियंका काे हाथ के एक्सरे के लिये सीएचसी राठ भेजा गया। छात्राओं की पिटाई से अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर हंगामा काटा।
इस बीच अनहोनी की आशंका से विद्यालय स्टाफ ने गेट पर ताला जड़ दिया। छात्राओं ने अन्दर से लगे गेट मे ताले को तोड़ना शुरु कर दिया। सूचना पर मझगवां थानाध्यक्ष पंकज तिवारी पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे और अभिभावकों को समझा बुझाकर शांत किया। प्रधानाचार्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। वही प्रधानाचार्य का कहना है कि विज्ञान की कक्षा में अध्यापक पढ़ा रहे थे जबकि चार छात्राएं क्लास के बाहर थी जिन्हें क्लास में पढ़ने के बोला था।
उन्होंने छात्राओं को एक-एक छड़ी मारी थी। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।