Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रिंसिपल बना ‘जल्लाद’, छात्र को छत से उल्टा लटकाया, DM ने लिया एक्शन

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले के एक विद्यालय में मासूम छात्र के साथ बेरहमी का मामला सामने आया है। अहरौरा के सद्भावना शिक्षण संस्थान में बुधवार को शरारत करने की सजा के तौर पर स्कूल संचालक ने एक बच्चे को छत से नीचे उल्टा लटका दिया। बच्चे को लटकाने का फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद, एक्शन लेते हुए जिलाधिकारी ने मामले में टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

दीपावली और छठ पर रेलवे का तोहफा, लखनऊ से चलेंगी इतनी त्योहार स्पेशल ट्रेनें

मामला अहरौरा में स्थित सद्भावना शिक्षण संस्थान जूनियर हाईस्कूल प्राइवेट स्कूल का है। जहां पर गुरुवार की दोपहर स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ने वाले सोनू यादव नाम के बच्चे को गोलगप्पा खाने के दौरान बच्चों के साथ शरारत करने के कारण अजीबोगरीब सजा मिली। बच्चे की शरारत से नाराज हो कर स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज विश्वकर्मा ने सजा देने के लिए बच्चे का एक पैर पकड़ कर बिल्डिंग के नीचे लटका दिया। जब ये वाकया हुआ तो आस-पास और भी बच्चे मौजूद थे।

वहीं, इस मामले की जानकारी होने पर डीएम ने बीएसए को जांच के लिए मौके पर भेजा। इसके बाद, बच्चे का शोषण करने के आरोप में संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया। गुरुवार देर शाम उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इधर, विद्यालय की मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वहीं, इस मामले में छात्र के पिता की शिकायत पर थाना अहरौरा पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना अहरौरा पुलिस द्वारा स्कूल के संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version