उत्तर प्रदेश पंचायत परिणाम आने के बाद से हिंसा का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। चुनावी रंजिश का खूनी चेहरा उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी थाना इलाके में देखने को मिला जहां निर्वाचित प्रधान के पति ने साथियों के साथ असलहों से लैस होकर अपने प्रतिद्वंद्वी प्रधान प्रत्याशी के घर हमला बोल दिया। गाली-गलौज के बाद प्रधान पक्ष की ओर कई राउंड फायरिंग की गई।
घटना में प्रतिद्वंद्वी प्रधान प्रत्याशी के 12 वर्ष के भतीजे के सीने में गोली लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि मारपीट में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। देर रात हुई घटना की सूचना पर सीओ समेत दो थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थितियों का जायजा लिया।
हाइवा की टक्कर से 100 फिट गहरी खाई में गिरा ट्रक, महिला समेत 4 की मौत
मृतक के चाचा की तहरीर पर नवनिर्वाचित प्रधान समेत 7 लोगों पर बलवा, हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत समसपुर अटिया कबूलपुर के मजरा अंटवा गांव निवासी निर्वाचित प्रधान अनुराधा के पति रणधीर सिंह शुक्रवार देर रात अपने भाई अनूप, मनोज, बेटे सूरज, नीरज, पत्नी अनुराधा सिंह व गांव के साथी अभिषेक सिंह के साथ असलहों एवं डंडो से लैस होकर प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी मीनू के पति मनोज के घर पहुंचे।
गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली दीपक (13) पुत्र विमलेश के सीने में जा धंसी। जिससे दीपक की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हमलावरों की पिटाई से मनोज की मां सियादुलारी, पत्नी मीनू व विमलेश को चोटे आई हैं।
जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी फरार
मृतक दीपक गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था। अनुराधा निर्वाचित प्रधान हैं, जबकि मीनू पत्नी मनोज चुनाव में हार गईं थी। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।