कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (RG Kar Medical College) में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में कोलकाता समेत देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। हड़ताल पर गए डॉक्टरों की मांग है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इस बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) के प्रिंसिपल प्रोफेसर संदीप घोष ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मृतक लेडी डॉक्टर मेरी बेटी की तरह थी और मुझे सोशल मीडिया पर डिफेम किया जा रहा है। इसलिए एक पैरेंटस की तरह मैं इस्तीफा दे रहा हूं। मै नहीं चाहता कि फ्यूचर में किसी के साथ ऐसा कुछ हो।”
बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़, आठ की मौत; 30 की हालत गंभीर
बीते 9 अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) और अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने रेप और हत्या की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने संजय रॉय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (रेप) और 103 (मर्डर) के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी संजय रॉय फिलहाल 14 दिन की पुलिस कस्टडी में है।