Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अस्पताल में घुसे बदमाश, इलाज करा रहे कैदी को गोलियों से भूना; मौके पर मौत

Prisoner being treated in hospital murdered

Prisoner being treated in hospital murdered

बिहार की राजधानी पटना में हत्याओं (Murder) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ हफ्तों में कई लोगों की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। जिसके बाद पटना में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला राजाबाजार स्थित पारस अस्पताल का है, जहां पर इलाज कराने पहुंचे एक कैदी की गोली मारी गयी है।

जानकारी के अनुसार, पारस अस्पताल में बदमाशों ने चंदन मिश्रा नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। फिर आसानी से मौके से फरार हो गए। मृतक चंदन, मूल रूप से बक्सर का निवासी है। वह बक्सर जिले में केसरी नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में बेऊर जेल में बंद था। गंभीर रूप से बीमार होने के बाद वह पैरोल पर पारस हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचा था। जहां अस्पताल में घुसकर चार बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह 4 अपराधी हथियारों से लैस होकर अस्पताल के सेकंड फ्लोर पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने तमाम सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखते हुए चंदन को चार गोली मारी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना शहर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की है।

फिलहाल, पुलिस अस्पताल के अंदर और बाहर का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस मामले में पटना के एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया, “बक्सर ज़िले का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा, जिस पर दर्जनों हत्या (Murder) के मामले दर्ज हैं… उसे बक्सर से भागलपुर जेल स्थानांतरित किया गया था। स्वास्थ्य कारणों से वह पैरोल पर था। संभवतः, उसे उसके विरोधी गिरोह के सदस्यों ने गोली मारी है।

पटना एसएसपी ने आगे कहा, “उसे कई बार गोली मारी गई है और उसका इलाज चल रहा है। बक्सर पुलिस की मदद से हम इस घटना के पीछे के गिरोह की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास शूटर की तस्वीर है। ऐसा लगता है कि शूटर बक्सर के चंदन शेरू गिरोह का है।”

Exit mobile version