गौतमबुद्ध नगर के लुक्सर जेल में निरुद्ध एक कैदी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
जिला कारागार (लुक्सर) के अधीक्षक बी एस मुकुंद ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने 15 मार्च को सूरज महतो नामक युवक को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि आरोप है कि महतो ने एक युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और युवती की मां ने इस संबंध में थाना सेक्टर 39 में 14 मार्च को मामला दर्ज कराया था।
मुकुंद ने बताया कि आरोपी को लुक्सर जेल के पास ही बने अस्थाई जेल में रखा गया था और उसने मंगलवार को अपने जूते के फीते का फंदा बनाकर बैरक के दरवाजे में लगे कुडे से उसे फंसा लिया, गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
होमगार्ड जवान ने कमांडेंट पर लगाया शोषण का आरोप, जांच शुरू
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि कैदी की जेल में कैसे मौत हुई, इसकी विधिवत जांच की जाएगी।