रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के जिला कारागार से बुधवार को एक कैदी शौच जाने के बहाने फरार (Escaped) हो गया जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जिला कारागार प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि आज सुबह कारागार में निरुद्ध कैदी शौच जाने के बहाने धूल झोंककर कारागार से फरार हो गया। बन्दी राजकुमार (28) जिले के खीरो इलाके का रहने वाला था। चोरी के अपराध में जिला कारागार में निरुद्ध था और उसकी सजा आगामी जून माह में पूरी होने वाली थी।
जेल के बाहर आज सुबह आलू की खुदाई चल रही थी वही पर बन्दी राजकुमार आलू की खुदाई करने गया हुआ था और बाद में शौच जाने के बहाने झाड़ियों में चला गया और वही से फरार (Escaped) हो गया।
जेल प्रशासन के अनुसार कैदी को तलाश करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई है और जल्द ही वह गिरफ्तार किया जाएगा।