Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिकर्मियों को चकमा देकर बंदी फरार

Prisoner Escaped

Prisoner

गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले की नगर कोतवाली गेट से फोटो शूट के दौरान पुलिकर्मियों को चकमा देकर एक बंदी (Prisoner) रविवार को फरार हो गया।

पुलिस उपाधीक्षक विनय सिंह ने बताया कि मोहर्रम के दिन नगर क्षेत्र के महराजगंज मोहल्ले से मनीष तिवारी (35) निवासी ख्वाजा जोत थाना धानेपुर जनपद गोंडा को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसे आज मामला दर्ज कर पुलिस हिरासत में न्यायिक मैजिस्ट्रेट के समक्ष ले जाया जा रहा था कि नगर कोतवाली गेट के सामने फोटो शूट के दौरान बंदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने से भाग गया।

इस सिलसिले में सीओ ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी हैं। मामले की जांच करायी जा रही है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा। मामले की जांच करायी जा रही है।

Exit mobile version