उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में उम्र कैद की सजा काट रहे एक कैदी ने जिला कारागार में सोमवार शौचालय में रखा टॉयलेट क्लीनर पीकर आत्महत्या की कोशिश की।
आनन फानन में उसे जेल के कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि रणजीत पुत्र बाबूलाल को न्यायालय द्वारा हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। उसने सोमवार को जेल के बाथरूम में सफाई के लिए रखा हुआ टॉयलेट क्लीनर पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी,आनन-फानन में जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
खालिस्तानी आतंकी जगदेव लखनऊ में गिरफ्तार, राष्ट्र विरोधी मामलों में था वांछित
जहां से उसेकेजीएमयू के ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा ने बताया सजायाफ्ता कैदी रणजीत डिप्रेशन का शिकार है। उसकी दवा चल रही थी। उन्होंने बताया कि कैदी को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।