Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी फरार, दो हेड कांस्टेबल निलंबित

Absconded

absconded

हमीरपुर। जिला कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी का इलाज कराकर कानपुर से ट्रेन से लौटते समय लघुशंका के बहाने कैदी पुलिस को चकमा देकर भाग ( absconding) निकला।

एसपी ने दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं इनके खिलाफ देर रात एफआईआर दर्ज हो सकती है। कैदी पिछले 19 अप्रैल 2018 से जेल में सजा काट रहा था। मध्यप्रदेश के छतरपुर जनपद के खजुराहो निवासी अकबर खान थाना कुरारा के डकैती में न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास से दंडित था।

उक्त कैदी करीब 15 पूर्व व्यापारी के घर पड़ी डकैती व परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या करने में शामिल था। अदालत ने इसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। तबियत खराब होने पर पिछले 27 अप्रैल को जिला कारागार के कर्मचारियों ने हैलट अस्पताल कानपुर नगर भेजा था।

शव दफनाने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, सात घायल

दो मई को पुलिस लाइन से हेड कॉस्टेबल प्रदीप कुमार यादव व श्याम बहादुर इसे लेने गए थे। मंगलवार को हैलट से वाया ट्रेन हमीरपुर ला रहे थे। तभी डुहरू रेलवे स्टेशन (घाटमपुर-हमीरपुर रोड) पर लघुशंका का बहाना बनाकर फरार हो गया। एसपी कमलेश दीक्षित का कहना है कि दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

ईद के दिन जोधपुर में बढ़ा बवाल, बिगड़ते हालात के बाद लगाया कर्फ्यू

 

Exit mobile version