बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती (Pritam Chakraborty) के स्टुडियो से 40 लाख की चोरी कर फरार आरोपी को मुंबई की मालाड पुलिस ने महज 15 दिनों में 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की मदद से जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है। इस मामले में मालाड पुलिस ने आरोपी के पास से 36 लाख रुपए कैश और लैपटॉप और मोबाइल आइफोन जब्त कर लिया है।
मालाड पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई विजय कुमार पंहाले के अनुसार आरोपी नौकर करीब 4 साल से म्यूजिक डायरेक्टर (Pritam Chakraborty) के ऑफिस में काम करता था।
दरसअल नौकर को म्यूजिक का शौक था। वह म्यूजिक डायरेक्टर बनना चाहता था लेकिन मालिक ने उसे नौकर की तरह काम पर रखा था। इसलिए मालिक से बदला लेने के लिये वह स्टुडियो में रखे लाखों रुपए चुराकर फरार हो गया। आरोपी आशिष श्याल (32) ने मालाड पुलिस को गुमराह करने के लिये चोरी के बाद अपना मोबाइल रास्ते में फेंक दिया और नोटों से भरे बैग को हवाला के जरिए जम्मू कश्मीर भेज दिया। इसके बाद खुद ट्रेन से जम्मू पहुंच गया।
जम्मू से गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान करीब 150 से 200 सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। आरोपी ने चोरी के बाद कई ऑटो रिक्शा बदले। उसने पहले कांदिवली में ऑटो पकड़ी, फिर पैदल चलते हुए मार्वे रोड से दूसरी ऑटो ली। इसके बाद आरोपी ने मलवनी, चारकोप, और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे तक ऑटो बदल-बदल कर यात्रा की।
मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें अवकाश की पूरी लिस्ट
रातभर आरोपी लगातार ऑटो बदलता रहा और पैदल चलता रहा, जिससे उसे पकड़ना मुश्किल हो रहा था। हालांकि पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी से फ़ॉलो करते हुए जम्मू तक पहुंची। जहां पत्नी के मोबाइल फोन से उसकी लोकेशन मिली, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।