नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर से पृथ्वी -2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इसकी मारक क्षमता 250 किमी तक है। डीआरडीओ द्वारा विकसित यह मिसाइल पहले से ही स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड का हिस्सा है।
Today India successfully testfired the over 250 km strike range Prithvi-2 ballistic missile off the coast of Balasore, Odisha. The DRDO-developed Missile is already the part of the Strategic Forces Command.
— ANI (@ANI) October 16, 2020
IGNOU में एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन के लिए 25 अक्टूबर तक करें आवेदन