Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘IPL’ नियमों के उल्लंघन करने पर पृथ्वी शॉ पर लगा जुर्माना

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (PRITHVI SHAW) को फटकार लगाई गई और मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

‘NWR’ के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन कर देश को किया गौरवान्वित

पृथ्वी शॉ (PRITHVI SHAW) ने आईपीएल (IPL) आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को मान लिया है और सजा को स्वीकार कर लिया है। आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

Prithvi

बता दें कि विपक्षी खिलाड़ी या अंपायर के खिलाफ किसी भी प्रकार का इशारा करना आईपीएल आचार संहिता लेवल 1 के अपराध के तहत आता है। इस मैच में पृथ्वी शॉ (PRITHVI SHAW) केवल पांच रन बनाकर चलते बने।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कप्तान केएल राहुल (77) और दीपक हुड्डा (52) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत 3 विकेट पर 195 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से तीनों विकेट शार्दुल ठाकुर ने लिए।

Prithvi

जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 189 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श ने 37, कप्तान रिषभ पंत ने 44, रोवमन पॉवेल ले 35 और अक्षर पटेल ने नाबाद 42 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से मोहसिन खान ने 4, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और कृष्णप्पा गौतम ने 1-1 विकेट लिया।

Rajasthan Royals की आज ये हो सकती है प्‍लेइंग 11

 

Exit mobile version