Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिलीज से पहले विवादों में फंसी ‘पृथ्वीराज’, करणी सेना ने दी ये धमकी

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) रिलीज से पहले विवादों में फंसती नजर आ रही है। गुर्जर महासभा ने यह दावा किया था कि पृथ्वीराज चौहान राजपूत नहीं गुर्जर राजा थे। इसके बाद करणी सेना ने भी नाम बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि फिल्म का नाम ‘सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ रखा जाए।

करणी सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि हम लोगों ने यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी से मुलाकात की है। वे नाम बदलने को राजी हो गए हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि अगर नाम नहीं बदला जाता तो इसे राजस्थान में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। यह फिल्म 03 जून को रिलीज होनी है।

22 की हुई शाहरुख खान की ‘परी’, गौरी ने अनसीन तस्वीर शेयर कर दी बधाई

इस फिल्म (Prithviraj) में अक्षय के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और मानव विज, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर हैं। फिल्म का निर्देशन डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।

Exit mobile version