उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के कोतवाली हरपालपुर इलाके में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर निजी बस की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक और उसके साथी की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कटरा-बिल्हौर हाईवे पर सतौथा गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब इसेपुर गांव निवासी सहायक अध्यापक सतीश चंद्र शुक्रवार को स्कूल से अपने एक साथी के साथ वापस लौट रहे थे कि सतौथा गांव के मोड़ पर सामने से आ रही एक निजी बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक सवार शिक्षक और उसके साथी की मौत हो गई। हादसे के बाद शिक्षक की शिनाख्त कर ली गई है जबकि उसके साथी की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। बस चालक बस लेकर फरार हो गया ,जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।