यूपी के उन्नाव जिले में रविवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल लोगों को चिकित्सकीय उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बस में 82 पैसेंजर सवार थे। पुलिस ने दूसरे वाहनों से यात्रियों को गंतव्य तक भेजा। डबल डेकर बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी।
Unnao: Around 20 passengers on-board a bus injured after it overturned near Sirdharpur village last night. The bus was coming from Delhi and going to Bahraich, and was carrying around 82 passengers. pic.twitter.com/GnOds1ZmLZ
— ANI UP (@ANINewsUP) November 22, 2020
82 साल के हुए मुलायम सिंह, CM योगी ने फोन पर दी जन्मदिन की बधाई
घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिरधरपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार दिल्ली से बहराइच जा रही सवारियों से भरी एक बस ड्राइवर को झपकी लगने के कारण डिवाइडर से टकरा गयी। बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गयी। बस में 84 लोग सवार थे।
सभी को चोटें आईं है। इनमें से 4 लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गम्भीर रूप से घायल 20 यात्रियों को चिकित्सकीय उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया है।