Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शराब के नशे में निजी चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

suicide

suicide

लखनऊ। चिनहट इलाके में अज्ञात कारणों से निजी चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है।

एसआई विजय प्रकाश ने बताया कि बाराबंकी के ग्राम पिरानगर निवासी 28 वर्षीय सचिन वर्मा चिनहट में हरिनाथ गोस्वामी श्रद्घा बिहार कालोनी में किराये पर रहता था। वह निजी कपनी के एक अधिकारी की गाड़ी चलाता था। गुरूवार की रात्रि सचिन शराब के नशे में धुत होकर कमरे में लौटा था। कमरे में उसके साथी योगीराज और विनय भी थे।

बिहार के वांछित अपराधी की यूपी में गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

सभी खाना खाकर सो गया था। देर रात सचिन उठा और उसने किचन का दरवाजा अन्दर से बन्द कर लिया। किचन की छत पर लगे पंखे में मफलर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शुक्रवार सुबह योगीराज ने किचन में झांक देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। योगीराज और विनय दरवाजा तोड़ दिया और सचिन को फंदे से नीचे उताला, लेकिन तब सचिन की सांसें थम चुकी थी।

मृतक के पिता देशराज की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version